Mahindra ने उतारी Jeeto Mini Van, दाम कम माइलेज ज्यादा
Page 1 of 3 14-07-2017

महिन्द्रा ने कमर्शियल मार्केट में पहले से मौजूद अपने जीतो मिनी ट्रक का पैसेन्जर व्हीकल लॉन्च किया है। लंबी दूरी की सवारियों को टारेगट करते हुए इस मिनी वैन को डिजाइन किया गया है। यह मिनी वैन पूरी तरह से जीतो मिनी ट्रक की डिजाइन पर बेस्ड है। इस मिनी वैन को पेट्रोल, डीज़ल के साथ सीएनजी सहित 3 फ्यूल आॅप्शन के साथ उतारा गया है। डीज़ल मॉडल की कीमत 3.45 लाख रूपए है। आपको बता दें कि इसी तरह की मिनी वैन टाटा मोटर्स पहले ही उतार चुकी है जिसका नाम टाटा मैजिक है। यह टाटा के मिनी ट्रक एज़ का ही वैन अवतार है। ऐसे में महिन्द्रा मिनी वैन का सीधा मुकाबला टाटा मैजिक मिनी वैन से ही होगा।
Tags : Mahinda, Jeeto Mini Van, new launches, Tata Magic van, Hindi news