Categories:HOME > Car > Economy Car

Mahindra KUV100 का एनिवर्सिरी एडिशन लाॅन्च

Mahindra KUV100 का एनिवर्सिरी एडिशन लाॅन्च

महिन्द्रा ने अपनी माइक्रो एसयूवी KUV100 का Anniversary Edition (एनिवर्सिरी एडिशन) देश में लाॅन्च कर दिया है। अब यह कार पहले से और भी स्टाइलिश नजर आने लगी है। KUV100 का यह पहला अपेडट है। यह नया एडिशन केयूवी 100 के केवल टाॅप एंड वेरिएंट K8 में ही उपलब्ध हो सकेगा जिसकी कीमत 6.37 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) है। यह कीमत रेग्युलर माॅडल से केवल 13 हजार रूपए ही ज्यादा है। KUV100 का शुरूआती दाम 4.58 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) है। आपको बता दें कि इस छोटी एसयूवी को पिछले साल जनवरी में उतारा गया था और अब तक इसकी 42 हजार से ज्यादा कारें बिक चुकी हैं। सेगमेंट में मुकाबला इकलौती और हाल ही में लाॅन्च हुई (Maruti Suzuki Ignis) मारूति सुजु़की इग्निस से है।

@युवाओं के लिए खास है अवेंजर सीरीज़ की ये मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab