Categories:HOME > Car > Economy Car

Auto Expo-2018 से दूर हो सकती हैं कई कंपनियां

Auto Expo-2018 से दूर हो सकती हैं कई कंपनियां

अगला साल आॅटो इंडस्ट्री के लिए काफी खास होने वाला है। वजह है आॅटो एक्सपो-2018, जो ग्रेटर नोएडा, दिल्ली में आयोजित होने वाला है। हर दो साल में होने वाला आॅटो जगत का यह 14वां महाकुंभ अगले साल आयोजित होगा जिसमें देश की सभी नामी-गिरामी आॅटो कंपनियां भाग लेती है। लेकिन इस बार एक बुरी खबर है। वह यह है कि इस बार के आॅटो एक्सपो में हो सकता है कुछ कंपनियां इस इंवेंट से दूरी बना लें। इन कंपनियों में देश की पाॅपुलर ब्रांड फाॅक्सवेगन का नाम पहले नंबर पर आ रहा है। पता चला है कि स्कोडा, आॅडी, निसान व फोर्ड भी इस लिस्ट में आ सकती है। जनरल मोटर्स पहले ही दौड से बाहर हो गई है।

@देश की टाॅप 10 बिकने वाली कारें हैं ये

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab