अगले महीने लाॅन्च हो सकती है Baleno RS: एक्सपर्ट
मारूति सुजु़की की प्रिमियम हैचबैक बलेनो देशभर में धूम मचा रही है। लाॅन्च के एक साल के बाद भी वेटिंग पीरियड कम जरूर हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ। आज भी बलेनो पर 3 महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड चल रहा है। जल्दी ही इसका परफाॅर्मेंस वर्जन बलेनो RS आने वाला है। यह न केवल प्रिमियम वर्जन से दमदार होगा, साथ ही अपनी से हाई केटेगिरी वाले इंजन वाली कारों को भी कड़ी टक्कर देगा। हालांकि मार्केट में इस कार के लाॅन्च के संबंध में कई तरह की अफवाहें हैं लेकिन आईआॅटोइंडिया एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह परफाॅर्मेंस कार अगले महीने लाॅन्च हो सकती है। इससे पहले रूमर था कि यह कार दिवाली पर लाॅन्च होनी है लेकिन नहीं हो पाई। अब इसका मार्च, 2017 में आना पक्का माना जा रहा है।
क्या है वजह, जानें आगे …