मारुति ने लॉन्च किए सेलेरियो के नए वर्जन, जानिए क्या बदलाव किए हैं
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन को देखते हुए कार कंपनियां बाजार में अपनी कारों
के नए मॉडल उतार रही हैं। ऐसे में देश की सबसे बडी कार कंपनी मारुति सुजुकी
इंडिया ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार सेलेरियो का नया संस्करण पेश किया है।
सेलेरियो के इस नए संस्करण की दिल्ली में कीमत 4.15 लाख रुपये से 5.34 लाख
रुपये के बीच है। मारुति सुजुकी ने नई सिलेरियो के ऑटोमैटिक गियर के साथ 3
नए मॉडल पेश किए हैं। नई सेलेरियो को सीएनजी वर्जन के साथ भी उतारा गया है।
इस नई सेलेरियो में नये कार सुरक्षा नियमों का पालन किया है और इन नियमों
को पूरा करने वाला उसका यह सातवां मॉडल है। साथ ही इसके फीचर्स में भी कई
बदलाव किए गए हैं।
नई सेलेरियो में दिए ये फीचर्स:
अगर हम नई
सेलेरियो के एक्सटीरियर फीचर्स के बदलाव पर नजर डाले तों, इसके एक्टीरियर
को पहले से ज्यादा स्टाइलिश,स्पोर्टियर और क्लासी बनाया गया है। अगर
इंटीरियर की बात करें तो बलेनो, एस-क्रास, सियाज, अर्टिगा, इग्निस जैसे
सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और पावॅर स्पेसिफिकेशन:
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...