मारूति सुजु़की की बिक्री 27 फीसदी बढ़ी
Page 1 of 4 01-02-2017
नोटबंदी के बाद अब जाकर आॅटोमोबाइल ने राहत की सांस ली है। इसका ताजा उदाहरण रहा है मारूति सुजु़की की सेल्स रिकाॅर्ड। देश की सबसे बड़ी पैसेन्जर कार निर्माता कंपनी मारूति सुजु़की ने अपनी पिछले महीने के सेल्स रिकाॅर्ड को शो किया है। इसके हिसाब से जनवरी महीने में कंपनी की बिक्री में 27 फीसदी की अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली है। बीते महीने में कंपनी ने कुल 1.44 लाख कारें बेची हैं। आंकड़ों में इंपोर्ट व एक्सपोर्ट दोनों यूनिट शामिल हैं।
Tags : Maruti Suzuki, Ignis, Sales Report, Hindi News, Auto News