Maruti Stingray अब बनेगी Wagon-R Minor
Page 1 of 4 19-01-2017

घरेलू बाजार में ज्यादा प्रभाव न दिखा सकी हैचबैक मारूति स्ट्रिंगे अब एक नए नाम के साथ फिर से आ सकती है। अब इस कार को वैगनआर माइनर के नाम से लाॅन्च किए जाने की खबरें चर्चा में है। एक आॅनलाइन वेबसाइट ने इस फैमली हैचबैक को रियर गेट पर वैगनआर माइनर बैज के साथ स्पोर्ट किया है। फ्रंट डिजाइन पहले जैसी है। हालांकि स्ट्रिंगे कंपनी की वैगनआर की जैसी ही दिखती है लेकिन कंपनी ने हमेशा इसे एक अलग कार के तौर पर लिया है। अब इसे वैगनआर माॅडल में ही शामिल किया जा रहा है।
Tags : Maruti Stingray, WagonR, WagonR Minor, Maruti Suzuki, Hindi News, Auto News