Maruti Suzuki ने बंद किए S Cross के 2 माॅडल
Page 1 of 4 31-01-2017
मारूति सुजु़की की एसक्राॅस पहली कार थी जिसे कंपनी की प्रिमियम डीलरशिप नेक्सा में जगह मिली। हुंडई क्रेटा की प्रतियोगिता में उतारी गई इस प्रिमियम क्राॅसओवर (Premium Crossover) को प्रमोट करने के लिए नेक्सा का सहारा लिया गया लेकिन थोड़े ही समय में यह काफी न रहा। क्रेटा और डस्टर के मुकाबले यह कार बुरी तरह पिछड़ गई। स्थिति कंट्रोल करने के लिए कंपनी ने जनवरी, 2016 में इस कार की कीमत 2.05 लाख रूपए कम कर दी थी लेकिन ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। अब कंपनी ने कम डिमांड के चलते एस क्राॅस के 2 वेरिएंट की बिक्री बंद कर दी है। दोनों ही वेरिएंट मिड सेगमेंट वेरिएंट हैं।
Tags : Maruti Suzuki, S Cross, Hindi News, Auto Hindi, Premium Crossover