MARUTI SUZUKI की जुलाई में बिक्री 20 फीसदी बढ़ी
Page 1 of 2 02-08-2017
आॅटोमोबाइल बाजार पर जीएसटी का असर जुलाई के खत्म होते ही दिखने लगा है। जीएसटी लगने के बाद से कारों की कीमतों में खासी गिरावट आई है और यही वजह है कि कारों की बिक्री का आंकड़ा धीरे ही सही लेकिन जोर पकड़ने लगा है। जानकारी के मुताबिक देश की सबसे बड़ी पैसेन्जर कार निर्माता कंपनी मारूति सुज़ुकी की जुलाई में हुई बिक्री में 20.6 प्रतिशत का उछाल आया है। कंपनी ने एक बयान में बताया है कि बीते जुलाई महीने में कुल 1,65,346 वाहनों की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 1,37,116 बिक्री का था।
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश
Tags : Maruti Suzuki, GST effect, sales record, Hindi news, Alto 800, Automobile news