बंद हो सकती है Maruti Suzuki Celerio: एक्सपर्ट
Page 1 of 5 17-02-2017
मारूति सुजु़की सेलेरियो देश में एक पाॅपुलर कार है। इस कार की क्रोम स्माईली ग्रिल, छोटा आकार और केबिन के अंदर बड़ा स्पेस, इसका स्पोर्टी स्टाइल और इसका बेहतरीन माइलेज देश में खासी पसंद की जाती है। टाॅप 5 सेलिंग कारों में मौजूदगी इस कार की पाॅपुलर और स्ट्राॅग केपेसिटी को दर्शाते हैं। साल 2014 इसे केवल पेट्रोल व सीएनजी इंजन के साथ लाॅन्च किया गया था। एक साल बाद सेलेरियो को डीज़ल इंजन में भी उतारा गया जो पाॅपुलर्टी हासिल करने से काफी दूर रह गई। अब एक्सपर्टस का मानना है कि देश की सबसे बड़ी पैसेन्जर कार निर्माता कंपनी मारूति सुजु़की सेलेरियो का डीज़ल माॅडल जल्दी ही डिस्कंटीन्यू कर सकती है।