Renault ने 17 महीनों में बेची 1.30 लाख KWID, एक रिकाॅर्ड
Page 1 of 4 23-02-2017
एक समय था जब रेनो में केवल डस्टर ही पाॅपुलर माॅडल था। यहां तक की कंपनी को केवल डस्टर के नाम से ही पहचाना जाता था। लेकिन साल 2015 में आई रेनो क्विड ने कंपनी के सभी मायनों को बदल कर रख दिया। इस कार ने न केवल स्माॅल कार सेगमेंट में अपना परचम लहराया, साथ ही कंपनी को देश की टाॅप 5 सेलिंग कार कंपनियों में शामिल करा दिया। आज यह कार अपने सेगमेंट के अलावा दूसरे सेगमेंट की कारों को भी कड़ी टक्कर दे रही है। आलम यह है कि इस कार को लाॅन्च हुए केवल 17 महीने हुए हैं और अब तक 1.30 लाख कारें बिक चुकी हैं।