Categories:HOME > Car > Economy Car

Renault ने 17 महीनों में बेची 1.30 लाख KWID, एक रिकाॅर्ड

Renault ने 17 महीनों में बेची 1.30 लाख KWID, एक रिकाॅर्ड

एक समय था जब रेनो में केवल डस्टर ही पाॅपुलर माॅडल था। यहां तक की कंपनी को केवल डस्टर के नाम से ही पहचाना जाता था। लेकिन साल 2015 में आई रेनो क्विड ने कंपनी के सभी मायनों को बदल कर रख दिया। इस कार ने न केवल स्माॅल कार सेगमेंट में अपना परचम लहराया, साथ ही कंपनी को देश की टाॅप 5 सेलिंग कार कंपनियों में शामिल करा दिया। आज यह कार अपने सेगमेंट के अलावा दूसरे सेगमेंट की कारों को भी कड़ी टक्कर दे रही है। आलम यह है कि इस कार को लाॅन्च हुए केवल 17 महीने हुए हैं और अब तक 1.30 लाख कारें बिक चुकी हैं।

@एक पहिए वाली बाइक देखी है कभी, वीडियो देखें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab