Categories:HOME > Car > Economy Car

भारत में हो सकती है SAIC कार कंपनी की एंट्री

भारत में हो सकती है SAIC कार कंपनी की एंट्री

प्रमुख कार निर्माता कंपनी SAIC ने घोषणा की है कि वह 2019 तक भारतीय कार बाजार में अपनी एंट्री कर सकती है। SAIC चाइना की मुख्य कार निर्माता कंपनी है जिसकी MG3 हैचबैक कार काफी पॉपुलर है। हालांकि कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह अपनी कौन-कौनसी कारों के साथ भारत आएगी। बताया जा रहा है कि SAIC अपनी ब्रिटिश ब्रांड एमजी मोटर्स के साथ यहां आएगी। आपको बता दें कि एमजी मोटर्स 2014 में आयोजित ब्रिटिश टुअरिंग कार मैन्युफैक्चरर्स चैंपियनशिप को जीत कर वहां के कार बाजार में चर्चित नाम बन चुकी है।

@कार खरीदने का यह समय है सबसे परफेक्ट, जानिए वजह ...

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab