Monte Carlo व Octavia RS की बुकिंग शुरू
Page 1 of 3 14-08-2017
स्कोडा ने अपनी अपकमिंग कार मोंटी कार्लो की बुकिंग शुरू कर दी है। मोर्टी कार्लो कंपनी की रपीड सेडान का टॉप मॉडल है जो इसी महीने में लॉन्च होने को तैयार है। पहले से बोल्ड व सेक्सी लुक में इस कार को केवल रेड कलर में ही उतारा जाएगा। इसके साथ ही कंपनी की डीलरशिप्स ने आॅक्टाविया आरएस की भी एडवांस बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। दोनों कारें किस तारीख को लॉन्च होंगी, फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है। पता चला है कि दोनों कारें इसी महीने में लॉन्च होनी हैं। डिलीवरी अगले महीने के बीच में होगी।
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश