Categories:HOME > Car > Economy Car

अब आया Tiago का AMT वर्जन, बेहतर होगा माइलेज

अब आया Tiago का AMT वर्जन, बेहतर होगा माइलेज

टाटा मोटर्स ने आज टियागो हैचबैक का ऑटोमैटिक अवतार उतार कर एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में एक बार फिर नया तड़का लगा दिया है। लेकिन इसमें कंपनी ने एक ट्व्ट्सि भी दिया है। वह है कि आॅटोमैटिक वर्जन केवल पेट्रोल माॅडल के टाॅप एंड वेरिएंट SZ में भी दिया गया है। टाॅप वर्जन मैनुअल के मुकाबले यह नया आॅटोमैटिक 40 हजार रूपए महंगा है। सेगमेंट में मुकाबला मारूति सेलेरियो, इग्निस और हुंडई ग्रैंड i10 से होना है। सेगमेंट में शेवरले बीट भी है लेकिन यह हैचबैक केवल मैनुअल गियरबाॅक्स के साथ आती है।

@देश में पाॅपुलर हैं 150cc की ये मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab