सस्ती कार खरीदने का आखिरी दिन आज, जीएसटी दस्तक देने को तैयार
अगर कार खरीदने की सोच रहे हैं, फिर चाहे वह हैचबैक हो या हो सेडान या हो एसयूवी, आज ही मौका है उसे घर ले आने का। वजह है कि आज रात 12 बजे से जीएसटी लागू होने को है। जीएसटी यानि वस्तु व सेवा टैक्स जैसे ही लागू हुआ, सभी कारों के दाम बढ़ जाएंगे। खासतौर पर मिड सेडान व हैचबैक और हाईब्रिड कारों के दाम बढ़ेंगे। हालांकि लग्ज़री व एसयूवी कारों के दामों पर होने वाली कमी एक अपवाद कहा जा सकता है। लेकिन अधिकतर कार ग्राहक हैचबैक व काॅम्पैक्ट सेडान यानि मिड साइज सेडान खरीदना पसंद करते हैं इसलिए बात उनकी हो रही है। GST लागू होने के बाद से 1200cc से लेकर 1500cc तक की सभी छोटी-बड़ी कारों पर 28 फीसदी टैक्स लगने लगेगा।
इसके साथ ही डीज़ल कारों पर अलग से 3 प्रतिशत टैक्स लगेगा। 4 मीटर से छोटी पेट्रोल कारों पर भी एक प्रतिशत का अतिरिक्त टैक्स लगाया जाना है। ऐसे में GST की कुल दर 29 से 31 प्रतिशत तक चली जाएंगी। ऐसे में हमारा यही कहना है कि अगर सस्ती कार चाहिए तो कुछ ही घंटे बचे हैं आपके पास। खबर है कि आज कार डीलरशिप रात में देर तक खुले रहेंगे जो आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।