देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हैं ये, देखिए Sales Report
हर बार की तरह कार निर्माता कंपनियों ने अपने-अपने सेल्स फिगर यानि बिक्री के आंकडे जारी कर दिए हैं। ये आंकडे पिछले महीने यानि मार्च, 2017 के हैं। इन आंकडों के आधार पर हमने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 कारों की एक लिस्ट बनाई है। इन आंकडों के आधार पर ही हम आपके सामने ला रहे हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 कारें। आइए, जानते हैं कौनसी है देश में बिकने वाली सबसे पाॅपुलर कारें, डालिए एक नजर ...
10. होंडा सिटी (Honda City)
हमारी लिस्ट में 10वें स्थान पर रही है होंडा सिटी। होंडा सिटी एक प्रिमियम सेडान है जो देश में काफी पाॅपुलर है। पिछले महीने होंडा ने सिटी की 6271 कारें बेचीं। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 5,662 यूनिट्स बेची। होंडा की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है।