ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 कारें
देश की सभी कार निर्माता कंपनियों ने अपनी पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। पिछले महीने यानि मई, 2017 में कारों की बिक्री में खासा सुधार हुआ है। सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की इस लिस्ट में हमने टाॅप 10 कारों को शामिल किया है। लिस्ट में एक बार फिर मारूति ने अपने आपको मजबूत रखा है और टाॅप 10 में से 7 स्थानों पर मारूति सुजु़की ब्रांड ने जगह बनाई है। खबर को और मजेदार बनाने के लिए हमने बिक्री के आंकड़ों को उलटा शुरू किया है। इसका मतलब है कि हम पहले टाॅप 10 से शुरू करेंगे और फिर आखिर में नंबर 1 तक पहुंचेंगे। यह इसलिए किया गया है ताकि आपकी खबर में दिलचस्पी आखिर तक बनी रहे। आइए जानते हैं कि पिछले महीने किस कार के सिर बंधा नंबर 1 का ताज और कौन रही आखिरी नंबर पर ...
10. मारूति अर्टिगा (Maruti Ertiga)
मारूति सुजु़की की एमपीवी व यूटिलिटी व्हीकल अर्टिगा ने काफी समय बाद टाॅप 10 में अपनी जगह बनाई है। पिछले महीने कंपनी की ओर से अर्टिगा की 7121 यूनिट बेची गई। अप्रैल में यह संख्या 6742 यूनिट थी। इस तरह 6 प्रतिशत की ग्रोथ यहां देखी गई है।