Toyota को पछाड़ Volkswagen बनी दुनिया की No. 1 कार कंपनी
Page 1 of 4 11-02-2017

लगातार दो सालों से दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी का टैग लिए टोयोटा इस बार नम्बर-1 की दौड़ में पिछड़ गई है। अब इस स्थान पर कब्जा जमाना है जर्मन कार कंपनी फाॅक्सवेगन ने। इससे पहले जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने नम्बर एक का खिताब पिछले कुछ सालों से अपने नाम रखा था। यह अपने मायने में एक खास उपलब्धि है क्योंकि पिछले साल से ही फाॅक्सवेगन कार्बन उत्सर्जन स्कैंडल का सामना कर रही है। इसके बावजूद भी कंपनी ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कारें बेचकर टाॅप पोजिशन हासिल की है।
@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे
Tags : Volkswagen, Sales Report, Top Rank, Hindi News, Auto News Hindi