50 हजार वाहनों को रिकाॅल करेगी फाॅक्सवेगन
Page 1 of 2 09-01-2017
जर्मन कार कंपनी फाॅक्सवेगन ने भारी संख्या में अपने वाहनों को रिकाॅल किया है। इन सभी में ब्रेक बूस्टर पर दोषपूर्ण न्वाइस फिल्टर के कारण कार चलने के दौरान ब्रेक प्रणाली में हलकी खराबी पाई गई है। प्रभावित कारों की मैन्युफैक्चरिंग 2012 से 2015 के बीच तैयार हुई गाड़ियों में पाई गई है। वाहनों की संख्या 49,480 बताई जा रही है। चीन के गुणवत्ता निगरानी समूह ने यह जानकारी दी। कंपनी इस खामी को मुफ्त में ठीक करेगी यानि इस खराबी को ठीक करने का कोई शुल्क नहीं देय होगा।
Tags : Volkswagen India, Recall, Automobile, Hindi News, Auto News