चाहिए नई पोलो, इंतजार कीजिए केवल 4 दिन
Page 1 of 4 12-06-2017
देश में फाॅक्सवेगन की अगर कोई कार सफलता की ऊचाईयों को छू रही है तो वह एक ही है पोलो हैचबैक। पोलो हैचबैक देश में काफी पाॅपुलर है। अब कंपनी इसका नया वर्जन लेकर आ रही है। यह नया अवतार 16 जून को सबसे पहले बर्लिन में लाॅन्च किया जाएगा और उसके बाद बाकी देशों के साथ भारत भी आएगा। पोलो को एक नए डिजाइन प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर हाल ही में लाॅन्च हुई फाॅक्सवेगन टिग्वाॅन को डिजाइन किया गया है। बाकी फीचर्स पहले जैसे ही है लेकिन डायमेंशन पहले से ज्यादा रखा गया है ताकि स्पेस ज्यादा मिल सके।