भारतीय सड़कों पर जल्दी दौड़ती दिखेंगी Self Drive Cars
Page 1 of 4 28-02-2017
फिलहाल आपने चीन की सड़कों पर ही सेल्फ ड्राइव यानि बिना ड्राइवर वाली कारों की टेस्टिंग के बारे में सुना होगा। इस तरह की कारों को आॅटोनोमस कार भी कहा जाता है। लेकिन भारतीय सड़कों की हालत देखते हुए क्या आपको लगता है कि ऐसी कारें यहां भी चल सकती हैं। शायद आपका जवाब होगा नहीं। अगर आपका भी यही कहना है तो हम आपको बता दें कि जल्द ही ड्राइवर रहित कारें देश की सड़कों पर भी दौड़ती नजर आएंगी। वजह है कि भारत सरकार सेल्फ ड्राइव कारों के नियमों को आसान करने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही कुछ घरेलू कंपनियां भी इस दिशा में काम कर रही हैं जिससे यह सपना भी सच होते हुए दिख रहा है।
Tags : Self Drive Cars, Autonomous cars, Apple, Google, Hindi News, Electric Cars, Auto News