Tesla Motors ने बेचे 22 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल
Page 1 of 2 04-08-2017
बीते कुछ सालों में टेसला मोटर्स अमेरिका की सबसे बड़ी और वेल्यू वाली आॅटोमोबाइल कंपनी बनकर सामने आई है। ओवरआॅल कंपनी का मार्केट 53.5 बिलियन है जो जनरल मोटर्स से 3 बिलियन ज्यादा है। यही आंकड़े कंपनी के सेल्स फीगर पर भी दिखाई देते हैं। इस क्वार्टर में कंपनी ने कुल 22 हजार गाड़ियां बेची हैं जो फोर्ड से एक प्रतिशत ज्यादा और जनरल मोटर्स से केवल एक प्रतिशत कम है। हालांकि यह आंकड़े उनके निर्धारित टार्गेट से थोड़े कम हैं लेकिन फिर भी काफी बेहतर है।