सिंगल चार्ज में 540 किमी चलती है Tesla की यह कार
Page 1 of 4 16-02-2017
अमेरिकन इलेक्ट्रिक कारमेकर कंपनी टेस्ला हमेशा से अपनी हाईपरफाॅर्मेंस और हाई टेकनोलाॅजी वाली इलेक्ट्रिक कारों के लिए जानी जाती है। सच्चाई तो यह है कि अभी तक जिस कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों पर पूरी तरह से भरोसा किया जा सकता है, वह इकलौती टेस्ला ही है। टेस्ला विदेशी बाजार में अपनी कई इलेक्ट्रिक कारें उतार चुका है जो सिंगल चार्ज में नाॅनस्टाॅप काफी दूर तक जाती हैं। इस बात कंपनी ने अपनी एक ऐसी हाई परफाॅर्मेंस कार उतारी है जो नाॅनस्टाॅप यानि बिना रूके सिंगल चार्ज में 540 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश
Tags : Tesla, Electric Car, P100d, Hindi News, Auto News