इस तारीख को लाॅन्च हो रही है 2017-BMW 5-सीरीज़
Page 1 of 4 06-06-2017
लग्ज़री कार निर्माता कंपनी BMW देश में एक और शानदार लग्ज़री कार उतारने जा रही है। अब कंपनी देश में 5-सीरीज़ का नया अवतार पेश करेगी। यह 5-सीरीज़ की सातवीं जनरेशन कार होगी जिसे इसी महीने की 29 तारीख को यानि 29 जून को लाॅन्च किया जाने वाला है। कंपनी ने आॅफिशियल एडवांस बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। डिलिवरी अगले महीने के दूसरे सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है। चूंकि यह जनरेशन की कार है, इसलिए एक्सटीरियर व इंटीरियर दोनों में काफी कुछ बदलने की संभावना है। सेगमेंट में मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज ई-क्लास, जगुआर XF, आॅडी A6 और वोल्वो S90 से होना है।
@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे