Audi India ने उतारा A3 का फेसलिफ्ट अवतार, जानिए कीमत …
आॅडी इंडिया ने A3 का फेसलिफ्ट वर्जन आज लाॅन्च कर दिया है। यह एक मिड साइज़ सेडान है जो पूरी तरह से तीसरे जनरेशन की A3 हैचबैक पर बेस्ड है। फिलहाल A3 हैचबैक देश में उपलब्ध नहीं है। 2017-आॅडी A3 को पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन माॅडल में उतारा गया है। लेकिन ध्यान देने की बात यह है कि लाॅन्च के बाद से पहली बार इस सेडान में टेकनिकल अपडेट हुए हैं। टेकनिकल अपडेट पेट्रोल इंजन में हुआ है जो इस बार 1.4 लीटर TFSI टर्बोचार्जड इंजन के साथ है। हालांकि रेग्युलर इंजन से पावर में कम है लेकिन माइलेज में बेहतर है। बाकी थोडे बहुत बदलाव इंटीरियर और एक्सटीरियर में देखे जा सकते हैं। ओवरआॅल डिज़ाइन पहले जैसी है।लाॅन्चिंग के इस खास मौके पर पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के मैनेजर रवि शास्त्री भी मौजूद रहे।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें