BMW ने लॉन्च की 330 आई ग्रैन टूरिस्मो एम स्पोर्ट
Page 1 of 1 18-10-2017

नई दिल्ली। लक्जरी ऑटोमोबाइल निर्माता-बीएमडब्लू ने मंगलवार को 49.90 लाख
रुपये में 330 आई ग्रैन टूरिस्मो एम स्पोर्ट कार लॉन्च की। कंपनी के
अनुसार, नई बीएमडब्लू 330 आई ग्रैन टूरिस्मो एम स्पोर्ट का निर्माण चेन्नई
स्थित प्लांट में किया गया है।
इस गाड़ी में दो लीटर के चार सिलेंडर
पेट्रोल इंजन दिए गए हैं और यह 6.1 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति
घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसका माइलेज औसतन 15.34 किलोमीटर प्रति लीटर
है।
बीएमडब्लू 3 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो अब एक डीजल वैरिएंट-320 डी ग्रैन
टूरिस्मो लक्जरी लाइन और दो पेट्रोल वैरिएंट-330 ग्रैन टूरिस्मो लक्जरी
लाइन और 330 ग्रैन टूरिस्मो एम स्पोर्ट संस्करण में भी उपलब्ध है।