हवा में उड़ेंगे सेल्फ ड्राइविंग वाहन, 10 साल का है इंतजार
Page 1 of 4 21-01-2017
आपको आॅटोनोमस या सेल्फ ड्राइव कार के बारे में काफी सुना और पढ़ा होगा। मौजूदा समय में एपल और गूगल इस तरह की कारों की टेकनोलाॅजी पर काम कर रहे हैं। यह तकनीक फिलहाल अंडर प्रोसेस है लेकिन अब एक कंपनी ने ऐसी टेकनोलाॅजी पर काम करना शुरू कर दिया है जो सेल्फ ड्राइव तो है लेकिन सड़क पर नहीं बल्कि आसमान में उड़ेगी। सीधे शब्दों में कहें तो यह एक हैलीकाॅप्टर की तरह काम करेगी लेकिन ड्राइवर की जरूरत नहीं होगी। कुल मिलाकर यह एक फ्लाइंग कार होगी जिसमें एक व्यक्ति के सफर करने की जगह होगी। यह दुनिया की जानी-मानी एविएशन कंपनी Airbus (एयरबस) है और इस प्रोजेक्ट का नाम है Vahana (वाहन)।
Tags : Airbus, Vahana, Flying Cars, Self Flying Cars, Self Driving Cars, Hindi news, Auto News