लग्ज़री फीचर्स और एसयूवी का मजा, यह है V90 Cross Conuntry
Page 1 of 4 12-07-2017
वोल्वो ने अपनी लग्ज़री सेडान V90 क्रॉस कंट्री को देश के आॅटोमोबाइल बाजार में लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसे सिंगल वेरिएंट में ही उतारा गया है। आपको बता दें कि है तो यह एक लग्ज़री सेडान लेकिन AWD (आॅल व्हील ड्राइव) सेटअप यहां मिलेगा जिससे यह एक एसयूवी जैसा पावर और फील देने में पूरी तरह सक्षम है। सुरक्षा के लिए इस में रडार-बेस सेफ्टी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, इस में अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, पायलट असिस्ट और कोलिजन मिटिगेशन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। भारत में इसे सीधे इंपोर्ट करके लाया जाने वाला है। कीमत 60 लाख रूपए रखी गई है जो एक्सशोरूम, दिल्ली के अनुसार है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। सेगमेंट में मुकाबला ऑडी Q5, BMW X3 और मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलसी से होगा।