Mercedes-Benz E-Class की बुकिंग शुरू, मार्च में लाॅन्च
Page 1 of 4 08-01-2017
काफी समय से चर्चा में चल रही मर्सिडीज़-बेंज की लग्ज़री सेडान ई-क्लास की बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि कुछ चुनिंदा शहरों और डीलरशिप के जरिए ही यह किया जा रहा है। बुकिंग राशि 2 लाख रूपए है। इस लग्ज़री सेडान की लाॅन्चिंग की कोई सूचना फिलहाल कंपनी ने नहीं की है लेकिन मार्च में इस कार के लाॅन्च होने की पूरी उम्मीद की जा रही है।
Tags : Mercedes-Benz, Luxury Car, E-Class, New Launches, Hindi News, Auto News, Upcoming Cars