मर्सिडीज़ AMG GLS63 लॉन्च, कीमत 1.58 करोड़ रूपए
Page 1 of 4 15-06-2017

मर्सिडीज़-एएमजी ने अपनी एक और लग्ज़री व दमदार एसयूवी देश में लाॅन्च की है। इस एसयूवी का नाम है GLS63, जो सेगमेंट में सबसे पावरफुल एसयूवी है। इसकी ताकत का अंदाज केवल इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस एसयूवी को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पाने में केवल 4.6 सैकेंड लगते हैं। डिजाइन अन्य एएमजी रैंज की कारों की तरह ही है। कीमतों की बात करें तो GLS63 का दाम 1.58 करोड़ रूपए है जो एक्सशोरूम, पुणे के अनुसार रखी गई है।