इस तारीख को आएगा Mercedes GLA का नया अवतार
Page 1 of 3 22-06-2017

मर्सिडीज़ अपनी पाॅपुलर GLA का नया अवतार यानि अपडेट वर्जन अगले महीने भारतीय बाजार में ला रही है। यह एक AWD (आॅल व्हील ड्राइव) एसयूवी है जो बेहद लग्ज़री भी है। यह एक फेसलिफ्ट वर्जन होगा जो 5 जुलाई को लाॅन्च होगा। इस कार का काॅन्सेप्ट वर्जन इसी साल आयोजित हुए डेट्राॅयड मोटर शो में पहले ही दिखाया जा चुका है। इस कार की असेम्ब्लिंग देश में ही होगी जिसे पुणे के चाकन प्लांट में असेम्बल किया जाने वाला है। कीमतों में वृद्धि होने की ज्यादा संभावना नहीं है।