GLA-Class फेसलिफ्ट से 9 जनवरी को उठेगा पर्दा
Page 1 of 4 05-01-2017

जर्मन लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़-बेंज जीएलए क्लास के फेसलिफ्ट वर्जन से जल्दी ही पर्दा उठाने जा रही है। अगले सप्ताह 9 जनवरी को नोर्थ अमेरिका में होने वाले डेट्रोइट मोटर शो में इस कार से पर्दा उठेगा। जीएलए क्लास कंपनी की एंट्री लैवल क्राॅसओवर है जिसे माइनर चैजेंज के साथ एक नए अवतार में उतारा जाना है।