एक करोड तक सस्ती हुई यें कारें, कितना होगा दाम, जानिए ....
Page 1 of 3 27-04-2017
आज देश में ऐसी बहुत सारी कारें हैं जिन्हें वास्तविक तौर पर लग्ज़री कार कहा जा सकता है। जगुआर, रोल्स राॅयस, बेंटले, फेरारी और एस्टन मार्टिन कुछ ऐसे ही ब्रांड के नाम हैं। इंजन टेकनोलाॅजी में हुए बदलावों के चलते कुछ समय पहले ही ब्रिटिश लग्ज़री कार निर्माता कंपनी जगुआर ने अपनी कारों की कीमतों में भारी कटौती की थी। अब कुछ कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों में 20 लाख से एक करोड़ रूपए तक कटौती की है। अब आप कहेंगे कि जब दाम एक करोड़ रूपए केवल कम हुए हैं तो इनकी कीमत कितनी होगी। तो हम आपको बता दें कि इन लग्ज़री कारों की कीमत 9 करोड़ और इससे ऊपर भी जा सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 2 करोड़ रूपए और इससे ज्यादा कीमत वाली करीब 200 कारें बिकी थीं। संभावना है कि कीमत में भारी कटौती की वजह से इनका आंकड़ा और बढ़ सकता है।