Quattroporte Gran Sport का स्पेशल एडिशन, केवल एक कार उपलब्ध
Page 1 of 4 29-04-2017

इटली की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मासेराती ने बिक्री का एक नया आंकडा छू लिया है। कंपनी ने दुनियाभर में एक लाख कारें बेचने में सफलता हासिल की है। इसी सफलता का जश्न मनाने के लिए कंपनी ने आॅटो शंघाई-2017 इवेंट में अपनी लग्ज़री कार क्वाट्रापोर्टे ग्रांस्पोर्ट का स्पेशल एडिशन लाॅन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन अपने आप में एक स्पेशल माॅडल है क्योंकि कंपनी की बनाई हुई यह एक लाखवीं कार है। यह स्पेशल एडिशन केवल एक कार के लिए ही था जिसे एक चीनी ग्राहक ने पहले ही खरीद लिया है।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें