Toyota ने रिकाॅल की 23 हजार Corolla Altis, वजह है ....
Page 1 of 2 10-04-2017

जपानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी कोरोला एल्टिस सेडान कार की 23 हजार यूनिट को तकनीकी खराबी के चलते रिकाॅल किया है। जल्द ही प्रभावित कारों को रिकॉल करना शुरू किया जाएगा। कंपनी के अनुसार जनवरी, 2010 से दिसम्बर, 2012 के बीच बनी कोरोला एल्टिस के एयरबैग में समस्या का पता चला है। टकाता एयरबैग में खामी के चलते कोरोला एल्टिस की 23157 यूनिट का वापस बुलाने (रिकॉल) की घोषणा की गई है। रिपोर्ट मिली है कि ज्यादा गर्मी की वजह से टकाता एयरबैग फट सकते हैं।