VOLVO ने राजस्थान में खोला अपना पहला शोरूम
Page 1 of 3 03-02-2017

Volvo Auto India (वोल्वो आॅटो इंडिया) ने राजस्थान के जयपुर शहर में अपना पहला शोरूम खोला है। कंपनी का राजस्थान में यह पहला शोरूम है। यह शोरूम मोरानी मोटर्स के अंडर खोला गया है और डीलरशिप का नाम Morani Volvo (मोरानी वोल्वो) है। 5500 स्क्वायर फीट में फैला यह शोरूम शहर के सीताबाड़ी, टोंक रोड स्थित है। इसके अलावा, 17,000 स्क्वायर फीट में कंपनी का सर्विस सेंटर है जो सीताबाड़ी एक्सटेंशन एरिया में स्थित है। कंपनी ने बताया कि यहां के सभी कर्मचारियों को वोल्वो एक्सपर्ट स्पेशल ट्रेनिंग देंगे ताकि वें इसके लिए तैयार हो सकें।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...