कल लॉन्च होने वाली है VOLVO की V90 क्रॉस कंट्री
Page 1 of 4 11-07-2017
वोल्वो की एक और नई परफॉर्मेंस लग्ज़री सेडान देश में आने को तैयार है। यह है वोल्वो V90 क्रॉस कंट्री, जो कल यानि 12 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी।V90 क्रॉस कंट्री वैसे तो स्टेशन वैगन सेगमेंट में गिनी जाएगी लेकिन इसकी परफॉर्मेंस किसी लग्ज़री एसयूवी से कम नहीं होगी। सीधे-सीधे कहा जाए तो यह रेग्यूलर V90 का ऑफ-रोड वर्जन है। कहने को यह एक लग्ज़री सेलून है लेकिन इसे आॅल व्हील ड्राइव सेटअप से लैस कर एक एसयूवी टच दिया गया है। ऐसे में सेडान के साथ एसयूवी का फील यहां मिलेगा।