HERO ने लाॅन्च किया BSIV इंजन वाला Pleasure Scooter
Page 1 of 3 14-04-2017
.jpg)
BSIII टेकनोलाॅजी वाले वाहनों के बंद होने के बाद सभी कंपनियों ने अपने माॅडल को अपडेट करना शुरू कर दिया है या फिर कर रहे हैं। देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर्स कंपनी मोटोकाॅर्प ने भी अपनी मौजूदा रैंज को अपडेट करना शुरू कर दिया है। अब हीरो ने अपने पाॅपुलर प्लेज़र स्कूटर को भी BSIV इंजन के साथ अपडेट किया है। प्लेजर स्कूटर को नए कलर, नए ग्राफिक्स और AHO (आॅलवेज हैडलैंप आॅन) फीचर के साथ लाॅन्च किया गया है। पसंद करने के लिए कलर विकल्प की भारी रैंज यहां मौजूद है। 3 ड्यूल और 4 सिंगल कलर के विकल्प यहां दिए गए हैं।