स्कूटर बिक्री में HONDA पहले पायदान पर
Page 1 of 4 13-05-2017
भारत दोपहिया वाहन का सबसे बडा मार्केट माना जाता है। यही वजह है कि यहां लाखों की संख्या में दोपहिया वाहन हर महीने बेचे और खरीदे जाते हैं। हीरो मोटोकाॅर्प सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी है लेकिन अगर बात की जाए आॅटोमैटिक स्कूटर्स की बिक्री की तो यहां केवल होंडा का ही बोलबाला है। पिछले महीने की सेल्स फिगर पर नजर डाले तो होंडा ने देश में सबसे ज्यादा आॅटोमैटिक स्कूटर्स बेचने में सफलता हासिल की है। ऐसा नहीं है कि होंडा के अलावा कोई और कंपनी स्कूटर्स का निर्माण नहीं करती। सच तो यह है कि होंडा के अलावा हीरो मोटोकाॅर्प, टीवीएस, सुजु़की और महिन्द्रा भी स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है लेकिन होंडा की कुछ अलग ही बात है। आॅटोमैटिक स्कूटर्स की बात करें तो यहां होंडा एक्टिवा का नाम सबसे ऊपर आता है।