कमाल का है Bajaj Dominar400 का नया ब्लैक एडिशन
Page 1 of 3 08-07-2017

बजाज ने अपनी पॉपुलर व नई 400cc की स्पोर्ट्स बाइक डोमिनर400 का नया ब्लैक एडिशन लॉन्च किया है। इससे पहले यह बाइक व्हाईट, रेड व ब्लू कलर आॅप्शन में ही उपलब्ध थी। पल्सर रैंज की ब्लैक कलर की पॉपुलर्टी को देखते हुए इस मोटरसाइकिल को नई कलर रैंज में उतारा गया है। डोमिनर400 को एबीएस व नॉन—एबीएस दोनों वेरिएंट में पेश किया गया है। कलर के अलावा यहां कोई नया कॉस्मैटिक या इंजन अपडेट नहीं है। कीमतें भी पुरानी ही रखी गई हैं। शुरूआती कीमत 1.41 लाख रूपए और एबीएस मॉडल का दाम 1.55 लाख रूपए है जो एक्सशोरूम, दिल्ली के अनुसार है।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें