Bajaj Auto ने शुरू की Dominor400 की डिलिवरी
Page 1 of 4 11-01-2017
.jpg)
घरेलू मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बजाज आॅटो ने पिछले महीने लाॅन्च की अपनी परफाॅर्मेंस बाइक डोमिनर400 की डिलिवरी शुरू कर दी है। कंपनी की यह अब तक की सबसे पावरफुल बाइक है। इस मोटरसाइकिल को 15 दिसम्बर को देश में लाॅन्च किया गया था। माना जाए तो यह कंपनी की पहली सुपरबाइक है। पहले यह मोटरसाइकिल VS400 के नाम से आने की चर्चा थी लेकिन इसे पल्सर सीरीज़ से हटाकर एक अलग डोमिनर सीरीज़ के तहत उतारा गया है। डोमिनर400 का दाम 1.36 लाख रूपए (एक्सशोरूम) है।
Tags : Bajaj Auto, Dominor400, Baja Dominor400, Super Bikes, Hindi News, Auto News