देखें 2017-KTM Duke 390 की स्पीड और पावर, पढें पूरा रिव्यू
Page 1 of 6 18-02-2017
केटीएम अपनी नई परफाॅर्मेंस बाइक 2017-ड्यूक 390 को अगले महीने देश में लाॅन्च करने की तैयारी में है। यह एक लाइटवेट परफाॅर्मेंस बाइक है जो खासतौर पर एडवेंचर और आॅफ रोडिंग के लिए डिजाइन की गई है। एडवेंचर और स्टंट लवर्स के लिए तो यह खास तोहफा कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। इस मोटरसाइकिल में 373cc का इंजन लगा है लेकिन इसकी पावर और टाॅर्क काफी ज्यादा है जो हैवी स्पोर्ट्स बाइक को टक्कर देते हैं। अगले पार्ट में दिए हुए वीडियो को देखकर आप खुद समझ जाएंगे कि हम जो कह रहे हैं, वह किसी भी तरीके से गलत नहीं है। अगले पार्ट में देखें वीडियो …