कल लाॅन्च होंगी KTM की ये 2 बाइक
Page 1 of 4 18-01-2017
KTM अपनी 2 तेज रफ्तार स्पोर्ट्स मोटरसाइकिलों का अपडेट वर्जन देश में उतारने जा रही है। इन मोटरसाइकिलों का नाम है RC390 और RC200, जो 19 जनवरी को यानि कल लाॅन्च होंगी। दोनों ही बाइक फुल्ली कवर पैक मोटरसाइकिल हैं। आपको बता दें कि KTM ब्रांड को बजाज आॅटो अपने ही डीलरशिप से बेचता है। ऐसे में अगर आपको यह बाइक खरीदनी हो तो बजाज के शोरूम पर जाना होगा।
Tags : 2017-RC200, 2017-RC390, KTM, Sport Bikes, Hindi News, Auto news