Kawasaki की ये मोटरसाइकिलें सड़कों पर दौडेंगी नहीं, उडेंगी …
Page 1 of 5 04-04-2017
कावासाकी इंडिया की प्रिमियम मोटरसाइकिलों के ज्यादा पाॅपुलर न होने के बाद कंपनी अपनी मिडवेट बाइक्स पर फोकस कर रही है। इसी सेगमेंट में निंजा सीरीज़ देश में खासी पाॅपुलर है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपनी 4 मोटरसाइकिलों को मार्केट में उतारा है। सभी मिडवेट सुपरबाइक्स हैं जिन्हें रैसिंग ट्रेक के लिए डिजाइन किया गया है। इनमें फुल पैक्ड और ओपन नेक सहित दोनों माॅडल शामिल हैं। इन बाइक्स में सबसे कम पावर वाली मोटरसाइकिल निंजा 300 है जिसमें 296cc का इंजन लगा है। क्या खासियत है इन सुपरबाइक्स में, आइए सबके बारे में अलग-अलग जानते हैं और चलते हैं इनके स्पीडी सफर पर …
Tags : Kawasaki India, Kawasaki Ninja, Sports Bikes, Hindi news, Auto News