यह कैसी बाइक, खुद-ब-खुद हो जाएगी बैलेंस
Page 1 of 4 06-01-2017
आॅटो सेगमेंट में एडवांस टेकनोलाॅजी काफी जल्दी-जल्दी आ रही है। इसी के तहत सेल्फ ड्राइविंग कारों की चर्चा काफी तेज है। गूगल और एपल इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। इस दौड़ में होंडा ने भी अपनी दस्तक दी है। लेकिन यह कार सेगमेंट में नहीं बल्कि बाइक सेगमेंट में है। होंडा एक ऐसी मोटरसाइकिल टेकनोलाॅजी पर रिसर्च कर रहा है जो सेल्फ बैलेंसिंग हो और सेल्फ राइड हो। यानि ऐसी बाइक जो राइडर का बैलेंस भी खुद करे और राइड भी आॅटोमैटिक हो। हम आपसे यह प्रश्न नहीं करेंगे कि क्या ऐसा हो सकता है, क्योंकि जब कारों के मामले में ऐसा हो सकता है तो बाइक में भी हो सकता है। फिलहाल यह एक काॅन्सेप्ट है जिसपर रिसर्च चल रही है। लेकिन जो भी हो, यह एक चैलेंजिंग रिसर्च है।