UM Motors ने 8 हजार बढ़ाए मोटरसाइकिलों के दाम
Page 1 of 3 11-01-2017

अमेरिकन लग्ज़री बाइक निर्माता कंपनी UM मोटरसाइकिल की भारतीय ईकाई ने अपनी दो मोटरसाइकिलों के दाम 8 हजार रूपए तक बढ़ा दिए हैं। दोनों ही बाइक क्रूज़र सेगमेंट की हैं और देश में पाॅपुलर हैं। रेनेगेड कमांडो (Renegade Commando) और रेनेगेड स्पोर्ट्स एस (Renegade Sports S) के दामों में वृद्धि हुई है। नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं।