Categories:HOME > Car > Sports Car

गुल पनाग ने थामा फाॅर्मूला रेसिंग का स्टीयरिंग

गुल पनाग ने थामा फाॅर्मूला रेसिंग का स्टीयरिंग

गुल पनाग बाॅलीवुड में भले ही ज्यादा कुछ न कर रही हों, फिर भी उनके कारनामे हमेशा से सुर्खियों में बने रहते हैं। अब उन्होंने एक और कारनामा कर दिखाया है जिससे गुल मिडिया की सुर्खियों में छाई हुई हैं। यह काम कोई छोटा-मोटा नहीं है, बल्कि ऐसा करने वाली गुल पहली भारतीय महिला बन गई हैं। दरअसल गुल पनाग ने फाॅर्मूला ई-रेसिंग कार को ड्राइव किया है। इस अनुभव को अपने फैंस से सांझा करने के लिए उन्होंने अपने कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। कार के साथ खडीं होकर गुल एकदम प्रोफेशनल रेसर लग रही हैं। आपको बता दें कि गुल पनाग बाइक राइड व कार ड्राइविंग की खासी शौकीन हैं और अब उन्होंने कुछ अलग के लिए फाॅर्मूला कार का स्टीयरिंग थामा है।

@देश के 10 सेलेब्रिटी, यह है उनकी पसंदीदा बाइक

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab