स्पीड में होगी नम्बर 1, बनेगी केवल 500 कारें
Page 1 of 5 21-01-2017
भारत में कुछ ही सप्ताह में एक ऐसी कार आने वाली है जो स्पीड के मामले में मस्टैंग और निसार जीटी-आर जैसे कारों को भी पीछे छोड़ देगी। यह एक स्पेशल एडिशन होगा जो जिसकी केवल 500 यूनिट ही बिक्री के लिए तैयार होंगी और बिकेंगी। यह मस्टैंग का ही एक नया अवतार होगा लेकिन इसका नाम होगा Shelby Super Snake (शैल्बी सुपर स्नैक)। शैल्बी एक कंपनी है जो फोर्ड की सभी कारों में पावर ट्यून करती है। यह कंपनी अमेरिका के नेवादा शहर में स्थित है जो इस साल अपने 50 साल (50वीं एनिवर्सरी) पूरे होने के उपलक्ष्य में यह सुपरस्पोर्ट्स कार ला रही है।