धमाल मचाएंगी Porsche की यें कार, लाॅन्च अगले महीने
Page 1 of 4 24-01-2017

लग्ज़री स्पोर्ट्स कार कंपनी पोर्श अपनी 718 सीरीज़ की 2 नई कारों को अगले महीने लाॅन्च करेगी। कारों का नाम है 718 Cayman (कैमन) और 718 Boxster (बाॅक्सटर)। दोनों ही कार 15 फरवरी को लाॅन्च होनी है। कंपनी ने इस बात की आॅफिशियल कन्फर्मेशन दी है। दोनों कारों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। कीमतों की बात करें तो कैमन की अनुमानित कीमत 80.86 लाख रूपए और बाॅक्सटर का दाम 84.72 लाख रूपए है। दोनों कीमतें एक्सशोरूम, मुम्बई मानी गई है।
Tags : Porsche India, 718 Cayman, 718 Boxster, Sports Car, New Launches, Hindi News, Auto News