Categories:HOME > Car > Sports Car

कुछ ऐसा है Bentley की सबसे दमदार Continental का अंदाज

कुछ ऐसा है Bentley की सबसे दमदार Continental का अंदाज

लग्ज़री ब्रिटिश कार निर्माता बेंटले ने अब तक की सबसे फास्ट काॅन्टिनेंटल कार उतारने का दावा किया है। कंपनी का कहना है कि यह काॅन्टिनेंटल सीरीज़ की सबसे ताकतवर और दमदार कार होगी। इस नई कार का नाम है काॅन्टिनेंटल सुपरस्पोर्ट्स, जो पावर और फुर्ती के मामले में लैम्बोर्गिनी और फेरारी के कुछ मॉडलों को पीछे छोड़ने की काबिलियत रखती है। अब कंपनी काॅन्टिनेंटल सीरीज़ में GT, GT V8, GT V8 S, GT Speed और अब SuperSports सहित कुल 5 माॅडल हो गए हैं। यह दो दरवाजों और चार सीटों वाला मॉडल है, जो कूपे और कन्वर्टेबल दोनों अवतार में मिलेगा। बेंटले का दावा है कि पहले के मुकाबले हल्की होने के बावजूद इसके कंफर्ट और स्पोर्टी राइडिंग में किसी प्रकार की कमी नहीं आई है।

@कौनसे ब्रांड का पेट्रोल आपके लिए है बेस्ट, जानें यहां ....

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab